महाराजगंज, जनवरी 16 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल तहसील में तैनात एक लेखपाल द्वारा रंगाभेदी नक्शा बनाने के नाम पर रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल होने के बाद एसडीएम सिद्धार्थ गुप्ता ने उसको सस्पेंड कर दिया है। पीड़ित व्यक्ति द्वारा इसकी शिकायत भी की गई थी। जांच में मामला सही पाए जाने पर एसडीएम ने शुक्रवार को कार्रवाई की है। तहसील न्यायालय के आदेश के अनुपालन के नाम पर लेखपाल द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी। सिसवा नगर पालिका के वार्ड नंबर 16 सरदार पटेल नगर निवासी प्रमोद कुमार चौधरी ने एसडीएम को पत्रक देकर शिकायत की थी कि उसके दादा रामधनी ने अपनी भूमि के खाता बंटवारा के लिए तहसील न्यायालय में उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 की धारा 116 के तहत वाद दायर किया था। न्यायालय ने बीते 30 सितंबर 2025 को प्रारंभिक आदेश पारित करते हुए लेखपाल को कुर्...