गोरखपुर, जून 1 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता गोरखपुर शहर में संपत्ति रिकॉर्ड को सटीक, पारदर्शी और डिजिटल बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। 'नक्शा प्रोजेक्ट' के तहत नगर निगम ने 52 सर्वे इंजीनियरों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली है। यह टीम हवाई सर्वेक्षण से प्राप्त नक्शों का भौतिक सत्यापन कर संपत्ति का समुचित रिकॉर्ड तैयार करेगी। नगर निगम ने संपत्तियों के सर्वे और मानचित्रण के लिए 26 टीमें बनाई हैं, जिनमें इंजीनियरों के साथ राजस्व विभाग और नगर निगम के कर्मचारी भी शामिल हैं। इन सर्वेयरों की नियुक्ति छह महीने के लिए की गई है। यह टीमें शहर में मौजूद मकान, दुकान और खाली प्लॉटों के स्वामित्व का विवरण तैयार करेंगी। सर्वे कार्य शुरू होने से पहले सर्वेयरों को उत्तराखंड के मसूरी में 2 जून से एक सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें अपर नगर आ...