लखनऊ, अगस्त 12 -- तीन समितियां बनीं, 15 दिन में देंगी रिपोर्ट लखनऊ, विशेष संवाददाता शासन ने औद्योगिक भूमि की उपलब्धता, दरों को तर्कसंगत बनाने और भवन उपविधियों को सरल करने के लिए तीन समितियां का गठन किया है। यह समितियां 15 दिन में अपनी रिपोर्ट सरकार को देगी। मुख्य सचिव एसपी गोयल ने यह पहल करते हुए मंगलवार को इसका ऐलान कर दिया। हाल में मुख्य सचिव की बैठक में यह पाया गया कि औद्योगिक विकास प्राधिकरणों तथा नॉएडा, ग्रेटर नॉएडा एवं यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के अंतर्गत लगभग 4 लाख हेक्टेयर भूमि अधिसूचित है। इसके अंतर्गत 1.5 हेक्टेयर का मास्टर प्लान तैयार है। शेष की प्रक्रिया चल रही है। अधिसूचना जारी होने से पहले बने भवनों के नक्शे पास कराने में आ रही कठिनाइयां के समाधान के लिए एक बनी उच्च स्तरीय समिति अन्य राज्यों में प्रचल...