लखीसराय, मई 13 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शहर में बिना नक्शा पास कराए कई जगह नये-नये मकान का निर्माण कराया जा रहा है। जिसको लेकर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार के निर्देश पर इंजीनियर दिलखुश कुमार, नगर परिषद कर्मी सूरज कुमार के द्वारा बन रहे मकान की जांच उपरांत नक्शा बनवाने को लेकर जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही कई मकान मालिक को नोटिश देते हुए उसकी प्रति थाना को भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि पिछले पांच दिनों से शहर के जमुई मोड, बाजार समिति, बाईपास, पुरानी बाजार कार्यानंद नगर, धर्मराईचक, विद्यापीठ चौक पर बन रहे नव निर्मित मकान के पास पहुंचकर मकान मालिक का नाम व पता नोट कर उसे नक्शा दिखाने या नही है तो बनवाने के लिए निर्देश दिया। इसके साथ ही पुरानी बाजार केएसएस कॉलेज, बाईपास, नया बाजार सहित कई जगहों पर पहुंचकर मकान निर्माण कर...