लखनऊ, सितम्बर 26 -- जिला पंचायत कार्यालय में नक्शा पास कराने के नाम पर चला खेल अब खुलकर सामने आ गया है। बाबू, टैक्स इंस्पेक्टर और सुपरवाइजर की तिकड़ी ने सालों तक नियम-कानून को धता बताकर नक्शे पास किए और शहर की सूरत बिगाड़ दी। अब लखनऊ विकास प्राधिकरण ने इस पर शिकंजा कसते हुए सख्त कार्रवाई को तैयारी की है। पूर्व कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब ने 2010-11 से 2025-26 तक पास हुए सभी नक्शों का ब्योरा मांगा था। जब टाउन प्लानिंग विभाग ने मास्टर प्लान से मिलान किया तो हैरान करने वाली गड़बड़ियां सामने आईं।एलडीए की सीमा में भी जिला पंचायत ने अवैध नक्शे पास किए। भू-उपयोग बदलने का अधिकार न होने पर भी बेखौफ इमारतों को हरी झंडी दी गई। टेक्निकल टीम न होने के बावजूद बहुमंजिला बिल्डिंगों को अनुमति मिली। ----- अब हड़कंप, शुरू होगी बड़ी कार्रवाई हिंदुस्तान में शुक्रवा...