बाराबंकी, मई 30 -- बाराबंकी। शहरी क्षेत्र का डिजिटल नक्शा तैयार किया जाना है। इसको लेकर दो टीमें बनाई जानी हैं। एक टीम राजस्व विभाग की रहेगी। जिसमें लेखपाल आदि शामिल होंगे। वहीं दूसरी टीम नगर पालिका की रहेगी, जिसमें दो-दो सर्वेयर रहेंगे। नगर पालिका परिषद को कुल 23 सेक्टर में बांटा गया है। अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक सेक्टर में आईटीआई व पॉलीटेक्निक से सिविल डिग्री धारक उत्तीर्ण युवाओं का चयन किया जाना है। जिला सेवा योजन कार्यालय में रजिस्टर्ड युवाओं की सूची विभाग से लेकर साक्षात्कार किया जा रहा है। शुक्रवार को पहले दिन पद के सापेक्ष कम आवेदक आए थे। पद के सापेक्ष जो युवक पहले आएंगे उनका चयन कमेटी करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...