गोरखपुर, फरवरी 17 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता भूमि रिकॉर्ड के डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार 18 फरवरी को 'नक्शा पायलट प्रोजेक्ट की देशव्यापी लॉन्चिंग होगी। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान इस महत्वाकांक्षी परियोजना का शुभारंभ करेंगे। इस परियोजना के तहत शहरी क्षेत्रों में नवीनतम डिजिटल भू-अभिलेख तैयार किए जाएंगे जिससे भूमि प्रशासन में पारदर्शिता और सुगमता आएगी। यह पहल डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड्स मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम के तहत केंद्रीय भूमि संसाधन विभाग द्वारा संचालित की जा रही है। गोरखपुर नगर निगम के सदन हाल में मंगलवार को नक्शा पायलट प्रोजेक्ट लांच का सीधा प्रसारण होगा जिसमें महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल समेत सभी अधिकारी एवं पार्षद मौजूद रहेंगे। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में स...