लखनऊ, मई 17 -- नक्शानवीस व मानचित्रक मुख्य परीक्षा के लिए 17775 अभ्यर्थियों को शार्टलिस्ट किया गया है। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में शामिल हुए अभ्यर्थियों में से इन अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए अर्ह घोषित किया गया है। सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में नक्शानवीस के 250 पद और कृषि विभाग में मानचित्रक के 33 पदों पर भर्ती की जानी है। यानी कुल 283 पदों के सापेक्ष 15 गुना अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए आमंत्रित किया गया है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षा शुल्क जमा करने और परीक्षा की तिथि की अलग से घोषणा की जाएगी। पीईटी में अनारक्षित श्रेणी, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के सभी अर्ह अभ्यर्थियों का कटऑफ...