लखनऊ, अक्टूबर 9 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने दो भर्ती परीक्षाओं के कार्यक्रम में बदलाव करते हुए चार परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है। आयोग की वेबसाइट https://upsssc.gov.in पर इसके बारे में विस्तृत जानकारी ली जा सकती है। आयोग के परीक्षा नियंत्रक विधान जायसवाल की ओर से गुरुवार को इस संबंध में सूचना जारी की गई। नक्शानवीस व मानचित्रक भर्ती की 23 नवंबर को आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा अब 16 नवंबर को पूर्वाह्न 10 से 12 बजे तक होगी। इसी तरह आशुलिपिक भर्ती की मुख्य परीक्षा भी अब 23 नवंबर के स्थान पर 16 नवंबर को अपराह्न 3 से 5 बजे तक होगी। कनिष्ठ सहायक भर्ती की मुख्य परीक्षा 22 नवंबर को होगी। सम्मिलित कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ लिपिक एवं सहायक स्तर तृतीय भर्ती की मुख्य परीक्षा 23 नवंबर को होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...