लखनऊ, जुलाई 12 -- नक्खास तिराहे के पास शनिवार को दोस्तों के साथ जा रहे युवक पर सपा नेता सहित कई दबंगों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग से युवक और उसके साथ बालबाल बच गए। भीड़ जुटते देखकर दबंग असलहा लहराते हुए भाग निकले। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मौलवीगंज के चिकमंडी निवासी रहमान ने बताया कि वह शनिवार को दोस्तों नदीम, फारूख असद के साथ नक्खास तिराहे की ओर जा रहा था। आरोप है कि नक्खास तिराहे के पास एक सपा नेता के ललकारने पर उसके दबंग दोस्तों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग से बचते ही उन लोगों ने शोर मचाया तो वहां भीड़ एकत्र होने लगी। यह देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। सूचना पर यूपी डायल-112 टीम मौके पर पहुंची। टीम ने मौके से खोखा बरामद किया है। घटना को लेकर उसने सपा नेता सहित कई लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की ज...