हापुड़, जुलाई 15 -- नगर के प्रसिद्ध नक्का कुआं मंदिर में नौ दिवसीय श्री शिवमहापुराण कथा का आयोजन चल रहा है, जिसमें प्रतिदिन दर्जनों श्रद्धालु पहुंचकर भगवान शिव की महिमा का श्रवण कर रहे हैं। कथा स्थल भक्ति और श्रद्धा से सराबोर है। मंदिर परिसर में प्रतिदिन भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। शिवमहापुराण कथा के पांचवे दिन व्यास पंडित सुरेशदत्त शर्मा से भगवान विष्णु और ब्रह्मा जी के दिव्य रूपों की चर्चा की गई। कथा में बताया गया कि ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना के लिए हंस रूप धारण किया, क्योंकि हंस में अज्ञान और ज्ञान का विवेचन करने की विशेष शक्ति होती है। वहीं, भगवान विष्णु ने वराह रूप धारण कर नीचे के लोकों की ओर प्रस्थान किया, जहां से वराह कल्प की शुरुआत मानी जाती है। इस दिव्य रूप में भगवान विष्णु ने ब्रह्मांड के बाहर स्थित बैकुंठ में निवास प्राप्त किय...