हापुड़, जुलाई 12 -- नगर के प्राचीन और ऐतिहासिक नक्का कुआं मंदिर में शुक्रवार से नौ दिवसीय शिव महापुराण पाठ का शुभारंभ हुआ। इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और भगवान शिव की महिमा का श्रवण किया। पाठ का शुभारंभ मंदिर परिसर में वैदिक मंत्रोच्चारण एवं पूजा-अर्चना के साथ हुआ। व्यासपीठ पर विराजमान पंडित सुरेश दत्त शर्मा ने पहले दिन श्रद्धालुओं को शिव महापुराण की महत्ता और उसके श्रवण से मिलने वाले पुण्य की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह ग्रंथ न केवल धार्मिक ज्ञान देता है, बल्कि मानव जीवन को दिशा भी प्रदान करता है। पाठ के पहले दिन सृष्टि की उत्पत्ति, भगवान शिव के विभिन्न रूप, माता सती की कथा, शिव-पार्वती विवाह तथा शिवजी की भक्ति से जुड़े प्रसंगों का वर्णन किया गया। इस दौरान श्रद्धालु भक्ति भाव में लीन होकर कथा श्रवण करते नज...