हापुड़, अगस्त 9 -- नगर में नक्का कुआं मंदिर के पास मुख्य मार्ग पर सड़क का एक हिस्सा धंसने से राहगीरों की जान जोखिम में पड़ गई है। लेकिन नगर पालिका प्रशासन पूरी तरह अनजान बना हुआ है। यह मार्ग हजारों लोगों की आवाजाही का प्रमुख रास्ता है, जहां दिनभर भारी भीड़ रहती है। बावजूद इसके अब तक इस धंसी हुई सडक़ की मरम्मत या घेराबंदी के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार पिछले कुछ दिनों से सडक़ के नीचे लगातार मिट्टी खिसक रही थी। जिसकी सूचना मौखिक रूप से पालिका कर्मियों को भी दी गई थी, लेकिन किसी ने मौके पर आकर स्थिति का जायजा तक नहीं लिया। अब सडक़ लगभग एक फुट धंस चुकी है और नीचे खोखली हो चुकी है। जिससे वहां से गुजरने वाले वाहनों और राहगीरों के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। रात के समय बिना स्ट्रीट लाइट और चेतावनी बोर्ड के अभ...