चंदौली, अक्टूबर 1 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। रामलीला समिति रामगढ़ की ओर से आयोजित रामलीला में सोमवार की रात्रि को लक्ष्मण ने राक्षसी सूर्पणखा के नाक-कान काट देते हैं। इसकी जानकारी होने पर खर दूषण युद्ध में पहुंच जाते हैं जहां प्रभु श्रीराम लक्ष्मण से भयंकर युद्ध होता है और खर दूषण का वध कर देते हैं। इसके बाद सूर्पणखा रावण के पास पहुंचती है। सारा वृतांत सुनाती है। इसके बाद रावण साधू के वेश में मा सीता का हरण कर लेता है। रामलीला की शुरुआत बाबा कीनाराम इंटर कालेज के प्रधानाचार्य विपिन कुमार सिंह ने प्रभु राम चंद्रजी की आरती से शुरू कराई। नक्कटैया लीला के दौरान सूर्पणखा पंचवटी में श्रीराम से विवाह का प्रस्ताव रखती है। श्रीराम उसे लक्ष्मण के पास भेजते हैं, जो उसके प्रस्ताव को अस्वीकार कर देते हैं। इस पर क्रोधित होकर सूर्पणखा सीता पर प्रहार ...