बिहारशरीफ, जनवरी 11 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : नकेल: शहर के 35 बिजली बकायेदारों पर सर्टिफिकेट केस करीब 13.90 लाख रुपये दबाकर बैठे उपभोक्ताओं पर गिरी गाज नोटिस देने के बाद भी बकाया का भुगतान न करने पर कार्रवाई नहीं जमा करेंगे बकाया तो संपत्ति जब्त कर वसूली जाएगी राशि फोटो बिजली : बड़ी पहाड़ी का पावर सब स्टेशन, जहां से शहरी इलाके में मिलती है बिजली। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। बिजली बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं की अब खैर नहीं है। बिजली विभाग ने ऐसे बकायेदारों पर कार्रवाई के लिए कमर कस चुका है। बिल जमा करने में आना-कानी करने वालों का कनेक्शन काटा जा रहा है। साथ ही नोटिस भेजने के बाद भी राशि जमा नहीं करने वालों पर कार्रवाई की गाज गिरायी जा रही है। इसी कड़ी में इस माह में 35 बकायेदारों पर सर्टिफिकेट केस किया गया है। तीन से चार माह पहले...