सहारनपुर, सितम्बर 27 -- जिलेवासियों के लिए अच्छी खबर है कि नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी को उप्र विधानसभा प्राक्कलन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। यूपी विधानसभा अध्यक्ष ने समिति सभापति के लिए उनकी नियुक्ति पर मुहर लगाई है। प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप कुमार दुबे की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि विधान सभा द्वारा स्वीकृत प्रस्ताव के अनुसरण में अध्यक्ष, विधान सभा, उत्तर प्रदेश ने वर्ष 2025-26 के लिए उत्तर प्रदेश विधान सभा की प्राक्कलन समिति, सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति, प्रदेश के स्थानीय निकायों के लेखा परीक्षा प्रतिवेदनों की जांच सम्बन्धी समिति, पंचायती राज समिति एवं अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों तथा विमुक्त जातियों सम्बन्धी संयुक्त समिति में विधान सभा के निम्न सदस्यों को नाम निर्दिष्ट किया है और इस प्रकार नाम- निर्देशि...