सहारनपुर, जून 6 -- सहारनपुर डीएम मनीष बंसल के आदेश पर खरीफ सीजन में किसानों को गुणवत्तायुक्त बीजों की निर्धारित दरों पर उपलब्धता, वितरण व स्टाक का सत्यापन सुनिश्चित किये जाने हेतु तहसील स्तरीय टीमे गठित कर, जिले में 62 बीज विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर आकस्मिक छापे डाले गये और संदिग्ध प्रतीत होने पर बीज के 15 नमूने लेकर जांच को भेजे हैं। नकुड़ में ईदगाह रोड पर बिना लाइसेंस चल रहे बीज गोदाम को सील किया गया है वहीं, टीम को देख दुकान बंद कर भागने वाले को कारण बताओ नोटिस दिया है। जिला कृषि अधिकारी कपिल कुमार ने बताया कि 62 बीज विक्रेताओं की औचक जांच की गई है और 15 नमूने संग्रहीत कर, जांच के लिए भेजे गए हैं। बताया कि नकुड़ में ईदगाह रोड पर बिना लाइसेंस के ही बीज विक्रय करते पकड़े गए नंदनी सीड्स एंड पेस्टीसाइड्स के गोदाम को सील कर दिया गया है। ...