सहारनपुर, मई 3 -- अचानक बदले मौसम के मिजाज ने लोगों को गर्मी से राहत दी है। जबकि ख़ेतों में कटी पड़ी गेहूं को फसल को नुकसान पहुंचा है। शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे अचानक तेज हवाएं चलने लगी और आसमान में काले घने बादल छा गए। जिसके बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई। मौसम सुहावना होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। उधर, अभी भी कईं किसानों की गेहूं की फसल ख़ेतों में कटी पड़ी होने कारण फसल बारिश में भीग गई। किसानों का कहना है कि फसल भीगने से गेहूं काला पड़ सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...