कौशाम्बी, जून 13 -- सपा सरकार के पूर्व मंत्री पवन पांडेय ने कहा कि लोंहदा गांव में पुलिसिया बर्बरता जनता द्वारा नकारे गए डिप्टी सीएम ने कराई है। उन्होंने अपनी हार का बदला लेने के लिए महिलाओं तक पर लाठियां बरसवाई हैं। अधिकारियों ने निर्दोषों के साथ उन्हीं के इशारे पर गुंडों जैसा व्यवहार किया है। आम जनता का ऐसा उत्पीड़न सपा कतई बर्दास्त नहीं करेगी। इंसाफ की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ी जाएगी। वह गुरुवार को दिवंगत रामबाबू तिवारी के परिजनों से मिलने सैनी इलाके के लोंहदा गांव गए थे। सूबे के बहुचर्चित लोंहदा कांड को पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गंभीरता से लिया है। घटना के बाद ही वह सोशल मीडिया अकाउंट्स पर दो बार पोस्ट कर चुके हैं। उनके निर्देश पर गुरुवार को पार्टी का प्रतिनिधि मंडल गांव पहुंचा और बेटे को फर्जी रेप केस में जे...