चंदौली, नवम्बर 20 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर चकिया में गुरुवार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित लोगों को मानसिक रोग से बचाव के लिए जागरूक किया गया। कैंप का शुभारंभ चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित करके किया। प्रभारी डॉ. विकास सिन्हा ने बताया कि मानसिक रोग के प्रमुख लक्षणों में नकारात्मक विचार के साथ पर्याप्त नींद का नहीं आना, मिर्गी का दौरा पड़ना, अचानक बेहोश होना, हाथ व पैर में झिनझिनी होना लक्षण हैं। साथ ही भीड़ में जाने से घबराना, आत्महत्या करने का विचार आना या कोशिश करना, बिना किसी कारण अचानक घबराहट होना, किसी के आसपास न होने के बाद भी किसी के होने की आशंका होना, अपने आप से बात करना आदि शामिल है। उन्होंने कहा कि अगर इनमें से कोई लक्षण किस...