लखनऊ, दिसम्बर 26 -- -विधानसभा सत्र के दौरान पार्टी के ब्राह्मण विधायकों की बैठक के बाद सामने आया कड़ा रुख -प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बोले भविष्य में ऐसी गतिविधि दोहराई तो मानी जाएगी अनुशासनहीनता लखनऊ, विशेष संवाददाता। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पंकज चौधरी ने भाजपा जनप्रतिनिधियों को चेताया है कि वे किसी तरह की नकारात्मक राजनीति का शिकार न बनें। मीडिया में प्रसारित भाजपा जनप्रतिनिधियों के संबंध में एक समाचार को लेकर चौधरी ने कहा है कि इस तरह का कोई भी कृत्य भाजपा के संविधान एवं आदर्शों के अनुरूप नहीं माना जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि भविष्य में अगर भाजपा के किसी जनप्रतिनिधि द्वारा इस तरह की गतिविधियों को दोहराया गया तो इसे अनुशासनहीनता माना जाएगा। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का यह बयान विधानसभा सत्र के दौरान पार्टी के कुशीनगर विधायक पीएन पाठक के आवास पर हुई ...