पटना, जुलाई 18 -- शुक्रवार को भोजपुरी फिल्म रूद्र शक्ति का प्रमोशन कार्यक्रम पटना के एएसआर और वीणा सिनेमा में हुआ। मौके पर फिल्म के मुख्य कलाकार विक्रांत सिंह, अक्षरा सिंह, निर्माता चन्द्र भूषण सिंह, संगीता सिंह और निर्देशक निशांत सी शेखर समेत फिल्म की पूरी टीम मौजूद रही। अभिनेता विक्रांत सिंह ने इस फिल्म को शिव के आधुनिक स्वरूप की कहानी बताया। यह फिल्म पूरी तरह पारिवारिक और आध्यात्मिक है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि भोजपुरी सिनेमा से जुड़ी नकारात्मक धारणाएं खत्म हो। अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने कहा कि यह फिल्म एक पवित्र प्रेम, विश्वास और शक्ति की कहानी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...