भभुआ, सितम्बर 29 -- मां दुर्गा के हैं काली, महाकाली, भद्रकाली, भैरवी, चामुंडा, चंडी स्वरूप बोलें ज्योतिषाचार्य, इस दिन ब्राह्मांड की समस्त सिद्धियों के खुल जाते हैं द्वार (नवरात्र) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। मां दुर्गा सातवीं शक्ति कालरात्रि के नाम से जानी जाती है। इस दिन भक्तों ने मां कालरात्रि की उपासना की। ज्योतिषाचार्य पंडित वागीश्वरी प्रसाद द्विवेदी बताते हैं कि इस दिन साधक का मन 'सहस्रार' चक्र में स्थित रहता है। इसके लिए ब्रह्मांड की समस्त सिद्धियों का द्वार खुलने लगता है। मां दुर्गा के अन्य रूपों में देवी कालरात्रि को काली, महाकाली, भद्रकाली, भैरवी, मृत्यु-रुद्राणी, चामुंडा, चंडी के स्वरूप में विनाशकारी माना जाता है। माना जाता है कि देवी के इस रूप में सभी राक्षस, भूत, प्रेत, पिशाच और नकारात्मक ऊर्जाओं का नाश होता है, जो इनके आगमन से...