लखनऊ, अक्टूबर 13 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन देकर नकाब पहनने वाली महिलाओं की पहचान के बाद मतदान संबंधी निर्देश को वापस लिए जाने की मांग की है। निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव और आगामी लोकसभा चुनाव में इसे सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल, केके श्रीवास्तव, डा. हरिश्चंद्र व राधेश्याम ने सोमवार को मुख्य चुनाव आयुक्त को संबोधित ज्ञापन में कहा है कि नकाब पहलने वाली महिला मतदाताओं की पहचान आंगनवाड़ी सेविकाओं से कराने के बाद मतदाता का निर्देश दिया गया है। यह निर्देश भारत निर्वाचन आयोग के नियमों के विपरीत है, क्योंकि हैंड बुक फॉर रिटर्निंग ऑफिसर के पृष्ठ संख्या-143 में मतदान के दिन मतदान अधिकारी को मतदाता की आईडी देखने का अधिकार दिया गया है...