अमरोहा, नवम्बर 30 -- नकाबपोश पांच युवकों ने दिनदहाड़े दुकानदार के साथ मारपीट कर दी। थाना क्षेत्र के गांव कैसरा में बछरायूं थाना क्षेत्र के गांव मुर्गपुर निवासी रजनेश की परचून की दुकान है। शनिवार दोपहर बाइक सवार पांच युवक उनकी दुकान पर पहुंचे। युवकों ने अपने चेहरे पर नकाब लगा रखा था। युवकों ने दुकानदार रजनेश के साथ मारपीट कर दी। पीड़ित के शोर मचाने पर आरोपी तमंचा दिखाते हुए फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। पीड़ित दुकानदार ने थाना पुलिस को तहरीर देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। प्रभारी निरीक्षक बालेंद्र कुमार ने बताया कि मामला किसी पुराने विवाद से जुड़ा हो सकता है। निष्पक्ष जांच व कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...