लखीमपुरखीरी, अगस्त 2 -- शहर में शनिवार की दोपहर नकाबपोश महिला ने बाइक में टंगी एक पर्स उड़ा दी। पीड़ित महिला निघासन के बम्हनपुर की रहने वाली है। पीड़ित महिला के मुताबिक पर्स में हजारों रुपये के जेवर और नकदी थी। घटना की सूचना पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर नकाबपोश महिला की पहचान करने में जुट गई है। संकटा देवी सराफा बाजार में अभिषेक ज्वेलर्स के सामने एक नकाबपोश महिला ने बाइक में टंगी पर्स गायब कर दी। पीड़िता के मुताबिक पर्स में सोने के टॉप्स, चांदी का ब्रेसलेट सहित 10 हजार से ज्यादा की नकदी रखी हुई थी। बम्हनपुर निवासी अनीता ने बताया कि रक्षाबंधन त्योहार को लेकर भाई के लिए खरीदारी करने आईं थी। इसी दौरान नकाबपोश महिलाओं ने उसकी पर्स पर हाथ साफ कर दिया। अनीता ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी। सूचना मिलने पर पुलिस छानबीन में जुट गई है। पुलिस...