शामली, सितम्बर 24 -- शहर के मौहल्ला नानूपुरा में बाइकों पर सवार दर्जनों युवकों ने जमकर आतंक मचाया। हाथों में लाठी डंडे लेकर लोगों में दहशत फैलाने का प्रयास करते हुए टैंट दुकानदार की बेरहमी से पिटाई कर घायल कर दिया गया। यही नही युवक को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीडित ने कोवातली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला हाजीपुरा निवासी अलीशान पुत्र जमशेद अली मौहल्लास नानूपुरा दिल्ली रोड स्थित टैन्ट की दुकान पर बैठा था। इसी दौरान दोपहर करीब 12 बजे करीब 5 बाइकों पर सवार होकर नकाबपोश 7-8 लड़के आये और जो हाथों में लाठी डंडे, बैल्ट, लोहे की चैन व पच लेकर लोगों को आतंकित करने का प्रयास किया। आरोप है कि उक्त युवकों ने अलीशान को घेरते हुए गाली गलौच शुरू कर दी और सिर में पंच से वार कर घायल कर दिया। अलीशान...