लखनऊ, अगस्त 24 -- दुबग्गा स्थित जॉगर्स पार्क के पास रविवार दोपहर स्कूटी सवार नकाबपोश बदमाश पैदल जा रही महिला के कान का झाला नोंचकर भाग निकला। कान कटने से महिला दर्द से चीख उठी। वह पता पूछने के बहाने महिला के पास आया था। दुबग्गा पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। बसंत कुंज सेक्टर-पी निवासी कल्पना के मुताबिक पति देवेश शुक्ला एक अधिकारी की गाड़ी चलाते हैं। रविवार दोपहर में कल्पना अपने मायके छठा मील जाने के लिए घर से पैदल निकली थी। दोपहर करीब 12 बजे वह जॉगर्स पार्क गेट नंबर एक के पास पहुंची ही थी। तभी पीछे से एक स्कूटी सवार युवक आया उसने मुंह पर रुमाल बांध रखा था। स्कूटी सवार ने उसे रोककर पूछा कि पार्क का एंट्री गेट कौन सा है। रास्ता बताकर कल्पना आगे बढ़ गई। वह कुछ दूर आगे बढ़ी ही थी तभी स्कूटी सवार युवक दोबारा कल्पना के पास आया और उ...