कौशाम्बी, मई 4 -- सरायअकिल थाने के मीरापुर गंधोई गांव के समीप मझियारी घाट से शनिवार रात बालू लादकर जा रहे चालक को बंधक बनाकर नकाबपोश बदमाशों ने लूटपाट की। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने डंपर को आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद नकाबपोश बदमाश मौके से फरार हो गए। जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे घाट मालिक और कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। प्रयागराज जनपद के लालापुर थाना अंतर्गत सेमरी गांव निवासी इंद्रजीत डंपर चालक है। वह बालू घाटों से बालू लादकर बाजार में सप्लाई करता है। शनिवार रात वह मझियारी घाट से बालू लादकर बाजार जा रहा था। इसी दौरान सरायअकिल थाने के मीरापुर गंधोई गांव के समीप नकाबपोश आठ बदमाशों ने तमंचे की नोक पर उसे रोक लिया। चालक को डंपर से नीचे उतारकर उसे बंधक बना लिया। आरोप है क...