बहराइच, सितम्बर 29 -- बहराइच/तेजवापुर । फखरपुर के गोसाईगंज चौराहा - उमरी दहलौ गांव में रविवार रात चोर के शोर पर ग्रामीणों की पहरेदारी के दौरान पैदल आ रहे युवक पर धान की फसल में छिपे दो नकाबपोश बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। युवक के शोर पर ग्रामीणों के आ जाने से पूर्व हमलावर फरार हो गए। घायल को एक निजी क्लीनिक पर लाया गया है। फखरपुर थाने के उमरी दहलौ गांव निवासी विशाल मिश्रा (20) पुत्र जीत मिश्रा गोसाईगंज चौराहे से रविवार रात में घर जा रहें थे। रास्ते में ही धान के खेत में छिपे बैठें दो नकाबपोशो ने उस पर अचानक हमला कर दिया। दोनों बदमाश उसकी बेरहमी से लात घूंसों से पिटाई करने लगे। उसके शोर मचाने पर जब ग्रामीण बचाने के लिये दौड़े। तो वहां से दोनों फसल लगे खेत के तरफ फरार हो गये। कुछ लोगों का कहना है कि हमलावर चोर थे। ग्रामीण मौके पर न पहुंच...