गाजीपुर, नवम्बर 10 -- मनिहारी, हिन्दुस्तान संवाद। शादियाबाद थाना क्षेत्र के सौरी गांव में शनिवार की रात घर के बाहर सो रहे युवक को बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया। गोली की आवाज सुनकर परिजन भागकर बाहर। खून से लतपथ होकर वह तड़प रहा था। घायलावस्था में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखकर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सौरी गांव निवासी 40 वर्षीय रामअवध राय उर्फ बब्लू सोखा गांव से बाहर खेत पर मकान बनाकर परिवार के साथ रहते हैं। वे खेती- बाड़ी का काम और पशुओ की देखरेख करते हैं। शनिवार की रात वह खाना खाकर घर के बाहर बने चबूतरे पर बिस्तर लगाकर सो गए। उनकी पत्नी और पुत्र भतीजा घर के अन्दर सो रहे थे। आधी रात एक बजे दो हमलावर अपना मुंह बांधकर पहुंचे और सो रहे युवक प...