हापुड़, सितम्बर 14 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव अनवरपुर में शनिवार की देर शाम को नकाबपोश बदमाशों ने मजदूर को गन्ने के खेत में खींचकर उससे मारपीट करके उसका फोन छीन लिया और फरार हो गए। इसके बाद मजदूर भागकर अपने परिचितों के पास पहुंचा। जिसके बाद मामले की जानकारी उनको दी। मध्य प्रदेश के जिला छतरपुर के गांव कदवां पादरिय निवासी मुन्ना ने बताया कि वो चार महीने से सरस्वती मेडिकल कॉलेज में मजदूरी का काम करता है। वहीं परिसर में बनी झुग्गी में रहता है। शनिवार की देर शाम को राशन लेने गांव अनवरपुर गया था। राशन लेकर वापस झुग्गी में जा रहा था। जैसे ही गन्ने के खेत के पास पहुंचा, तो नकाबपोश बदमाश आए और मारपीट करके फोन छीन लिया। उसने बताया कुछ समझ पाता तब तक चारों बदमाश फरार हो गए थे। पीड़ित मुन्ना का आरोप है कि परिसर में पीछे के गेट को कॉलेज प्रबंधक ने बंद...