अमरोहा, जुलाई 24 -- दूसरे मोहल्ले से घर लौट रहे छात्र की नकाबपोश बदमाशों ने साइकिल छीन ली। शोर होने पर आरोपी फरार हो गए। तहरीर पुलिस को दी गई है। शहर के एचएसएस पब्लिक स्कूल के पास का निवासी लताफत अली का बेटा आमिर बुधवार देर शाम दर्जियों वाले मोहल्ले से साइकिल से घर वापस लौट रहा था। आरोप है कि दीपपुर मार्ग पर पहले से ही खड़े नकाबपोश दो बदमाशों ने आमिर से साइकिल छीन ली। विरोध में आमिर ने शोर मचाया तो आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व आमिर से घटना की जानकारी की। प्रभारी निरीक्षक ने जांच कर आगे कार्रवाई करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...