जहानाबाद, सितम्बर 22 -- राजा बाजार अंडरपास के समीप घटना को दिया अंजाम मॉल के पास मेहंदी लगाने का काम करता है युवक, यूपी का है निवासी जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। अरवल मोड़ से सटे पश्चिम राजा बाजार अंडरपास के समीप रविवार की रात करीब साढ़े नौ बजे नकाबपोश बदमाशों ने एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया। जख्मी युवक दीपक नायक उत्तर प्रदेश का निवासी हैं जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। नकाबपोश अपराधियों की संख्या पांच छह बताई गई है। इस घटना के संबंध में जख्मी युवक का कहना है कि वे चार साल से यहां एक मॉल के पास मेहंदी लगाने का काम करते हैं। रविवार की रात करीब 9:30 बजे वह राजा बाजार स्थित अपने डेरा में जा रहे थे। जब अंडरपास के समीप पहुंचे उसी समय चेहरे पर मास्क लगाए और सिर पर गमछा रखे करीब आधे दर्जन अपराधियों का गिरोह उन्हें पकड़ लिया। गालियां दी और ...