बिजनौर, फरवरी 2 -- घर में घुसे नकाबपोश बदमाशों ने लाखों के जेवर चोरी कर लिए। आहट होने पर जागी महिला का मुंह दबाकर उसके कानों से कुंडल लूट लिए। घटना से गांव में दहशत फैल गई। सूचना पर सीओ नजीबाबाद व थाना प्रभारी ने मौके का मुआयना किया। शनिवार की रात गांव सुंगरपुर बेहड़ा निवासी रोहतास सिंह और उनकी पत्नी विनोद देवी अपने घर में सो रहे थे। रात में करीब साढे़ 12 बजे नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर अलमारी में रखी दस हजार नगदी, गले का सोने का हार, सोने की गिट्टी तथा चांदी की पाजेब चोरी कर लिए। आहट सुनकर रोहिताश की पत्नी विनोद देवी की आंख खुल गई। विनोद देवी ने उठकर शोर मचाने का प्रयास किया, तो बदमाश उसका मुंह दबाते हुए उसके कानांे से सोने के कुंडल लूटकर फरार हो गए। घटना से गांव में दहशत फैल गई। सूचना पर नजीबाबाद सीओ देश दीपक सिंह व थाना प्रभारी संजय...