हाथरस, अप्रैल 10 -- - कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के कस्बा लाढ़पुर में देर रात को बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम - क्लीनिक में लगे सीसीटीवी कैमरे में गोली चलाते हुए कैद हुए नकाबपोश - घटना के बाद मौके पर लगी भीड़, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस - घायल क्लीनिक संचालक को पुलिस व परिजनों ने पहुंचाया जिला अस्पताल - प्राथमिक उपचार के बाद घायल को अलीगढ़ किया गया रेफर फोटो- हाथरस, संवाददाता। कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के कस्बा लाढ़पुर में बुधवार की रात नकाबपोश बदमाशों ने क्लीनिक खुलवाकर संचालक को गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद नकाबपोश बदमाश मौके से फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां से उसे गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया ...