बुलंदशहर, मई 1 -- सिकंदराबाद। कोतवाली नगर क्षेत्र में स्कूटी सवार नकाबपोश बदमाशों ने जेवर बस स्टैंड पर स्थित शिव किराना स्टोर पर बैठे व्यापारी को गोली मार दी। व्यापारी जबड़े में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में परिजन उन्हें उपचार के लिए नोएडा के हायर सेंटर ले गए। घटना से आसपास लोगों में दहशत फैल गई। घटना की सूचना पर सीओ पूर्णिमा सिंह, कोतवाल और बाद में एसएसपी दिनेश कुमार सिंह, एसपी सिटी समेत पुलिस के अफसर मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। जेवर बस स्टैंड पर सुरेशचंद प्रजापति व मेवाराम दोनों भाई किराना स्टोर चलाते हैं। मेवाराम ने बताया कि बुधवार की शाम करीब 6.15 बजे उनके भाई सुरेशचंद काउंटर पर बैठे हुए थे। वह और अन्य लोग शादी के सामान पैक कर रहे थे। इसी दौरान स्कूटी सवार दो नकाबपोश बदमाश वहां पहुंचे और उन्होंने भाई सुर...