बुलंदशहर, जुलाई 6 -- बुलंदशहर-मेरठ हाईवे स्थित तेवतिया सिटी फेस टू कॉलोनी को डकैतों ने निशाना बनाया। शनिवार रात करीब आठ डकैतों ने कॉलोनी में तैनात दो गार्डों को बंधक बना लिया। इसके बाद करीब चार घंटे रहकर वारदात को अंजाम दिया। डकैतों ने कार्यालय में रखे एक लाख पंद्रह हजार रुपये, मोबाइल फोन लूट लिए। कॉलोनी में लगे सीसीटीवी को तोड़कर डीवीआर व ट्रांसफॉर्म को भी काटकर साथ ले गए। कॉलोनी से महज 200 मीटर की दूरी पर पुलिस चौकी बनी है। मामले में कॉलोनाइजर सुनील कुमार ने थाने में तहरीर दी है। जानकारी के अनुसार तेवतिया सिटी फेस टू कॉलोनी के गार्ड रजनीश और सुंदर शनिवार रात कार्यालय में बैठे हुए थे। तभी आठ डकैत कार्यालय में घुस आए और मारपीट करके उन्हें बंधक बना लिया। दो डकैत डंडे लेकर उनके पास ही खड़े रहे हैं, जबकि छह बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजा...