हापुड़, जनवरी 30 -- थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव सालेपुर कोटला में स्थित प्राथमिक विद्यालय में लगे बुधवार की देर रात को चोरों ने चार सीसीटीवी कैमरों को चोरी कर लिया। कार्यवाहक प्रधानाचार्या ने पुलिस को अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस को दी तहरीर में कार्यवाहक प्रधानाचार्या साजिया सलमानी ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से विद्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। बुधवार की देर रात को चोरों ने स्कूल परिसर में लगे चार सीसीटीवी कैमरों को चोरी कर लिया। वहीं चोरों ने ऑफिस के भ्रम में एक कमरे का ताला तोड़ दिया। गनीमत रही की कमरे में कीमती सामान नहीं रखा था। उन्होंने बताया कि करीब दस हजार रुपये का नुकसान हुआ है। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार शर्मा ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही चोरी की घ...