चंदौली, सितम्बर 26 -- पड़ाव, हिन्दुस्तान संवाद मुग़लसराय कोतवाली अंतर्गत बहादुरपुर गांव में बीते गुरुवार की रात नकाबपोशा चोरों ने चाकू की नोक पर नकदी और लाखों रुपये मूल्य के जेवरात लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी होने पर सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा और कोतवाल गगनराज सिंह ने मौका मुआयना कर पीड़ित से पूछताछ कर रही है। बहादुरपुर गांव निवासी शीतल पटेल के मकान में बीती रात गुरुवार को नकाबपोश चोर घर में घुस गए। घर में सो रहे परिवार की महिलाओं को चोरों ने चाकू की नोक पर लाखों रुपये मूल्य के गहने और नगदी चोरी करके ले भागे। चोरों के जाने के बाद महिलाओं ने परिवार के सदस्यों को सूचना दी। जिसकी जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। पीड़ितों की सूचना पर सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा सहित मुग़लसराय कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। सीओं ने चोरी के बाबत परिवार वालो...