सोनभद्र, अगस्त 28 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के नई बाजर में बुधवार की आधी रात गुलेल, पेचकश और नुकीले हथियार लेकर ज्वेलरी की दुकान में घुसे नकाबपोश चोरों ने लाखों रुपये के आभूषण चोरी कर लिए। चोर कच्छा बनियान पहनकर अंदर घुसे थे। काउंटर में रखे सभी आभूषण आराम से चोरी करके फरार हो गए। चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले की जांच में जुट गई है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। देवरी निवासी बबलू सेठ की नई बाजार में स्थित आभूषण की दुकान में बुधवार की रात चैनल व शटर का ताला तोड़कर चोर अंदर घुस गए। चोर कच्छा व बनियान पहने हुए थे और मुंह बांधे हुए थे। साथ ही कमर में पेचकश व हाथ में गुलेल लिए थे। दुकान में घुसे चोरों ने आराम से एक-एक काउंटर को खोलकर बैग व सीसे के ...