गिरडीह, अक्टूबर 10 -- बिरनी। बिरनी प्रखण्ड के भरकट्टा ओपी क्षेत्र अंतर्गत चिताखारो पेट्रोल पम्प के बगल सीएसपी संचालक संजय वर्मा के घर में बुधवार देर रात 6 नकाबपोश अपराधियों ने बंदूक का भय दिखा कर ढाई लाख नगद सहित 8 लाख का सामान लेकर फरार हो गए। इस संबंध में भुक्तभोगी संजय वर्मा ने बताया कि छह हथियार बंद नकाबपोश बदमाश देशी कट्टे जैसे हथियारों से लैस होकर घर के पिछले दरवाजे की कुंडी तोड़कर अंदर घुसे। सबसे पहले उन्होंने घर में मौजूद बच्चे को बंधक बना लिया। इसके बाद उन्हें और उनकी पत्नी को आत्मसमर्पण करना पड़ा। अपराधियों ने पूरे घर की तलाशी लेकर नकद और कीमती सामान लूट लिए। पीड़ित परिवार के अनुसार, बदमाशों ने करीब ढाई लाख रुपए नकद, दो वीडियो कैमरा, एक ड्रोन कैमरा, एक लैपटॉप, एक मंगलसूत्र और अन्य गहने लूट लिए। नकाबपोश 6 अपराधी घर के अंदर बंदूक ...