बोकारो, जून 21 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। पेटरवार स्थित सरकारी शराब दुकान में गुरूवार की रात 9:30 बजे दो बाइक पर सवार होकर आए चार नकाबपोश अपराधियों ने न केवल पिस्टल का भय दिखाकर दहशत फैलाया बल्कि दुकान के अंदर फायरिंग कर कर्मियों से 5 लाख 31 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए। रात्रि के प्रथम पहर में हुई लूटपाट की घटना से आसपास के लोगों में काफी दहशत पैदा हो गई है। इस मामलें पर पेटरवार थाना में गुरुवार की रात्रि करीब एक बजे अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध मामला दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गई है। कैसे हुई घटना: बताया जाता है कि जिस समय सरकारी शराब दुकान में लूटपाट की घटना हुई, उस समय दुकान में तीन कर्मी रिशु गुप्ता, साकेत कुमार सिंह और आनंद भूषण कार्यरत थे। जो दिनभर में हुई शराब बिक्री का हिसाब किताब कर रहे थे। इसी बीच दुकान कर्मी रिशु गुप्ता को जब शौ...