दुमका, जुलाई 16 -- दुमका, प्रतिनिधि।गोपीकांदर थाना अन्तर्गत अरीचुआं गांव के एक किराना सह होटल व्यवसायी के घर व दुकान में नकाबपोश अपराधियों ने दो लाख नगद व सोने-चांदी के जेवरातों को लूट लिया। यह घटना सोमवार की देर रात में हुई। अपराधियों ने घटना को अंजाम देने से पहले एक राउंड फायरिंग कर दहशत फैलाया। डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए पांच अपराधी चेहरे में नकाब पहनकर आए थे। अपराधियों में दो के पास पिस्तौल था और बाकी के पास चाकू था। डकैती से पहले गृहस्वामी सहित पांच सदस्यों को अपराधियों ने एक कमरे में बंद कर घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। व्यवसायी नयन कुमार राय के घर से दो लाख नगद,सोने-चांदी के गहने एवं किराना दुकान के सभी सामानों को लूट लिया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि अपराधियों ने कुल...