रांची, नवम्बर 8 -- पिपरवार, संवाददाता। कोयलांचल क्षेत्र में शनिवार की सुबह दो बाइक पर सवार नकाबपोश बंदूकधारियों ने कांटाघर स्थित एकेटी के पुराने कैंपस में कोयला कारोबारियों को काम बंद करने की धमकी दी। घटना के दौरान कोयला लिफ्टर, ट्रक मालिक और व्यवसायी रोजाना की तरह कोयला उठाव के लिए वहां मौजूद थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपियों ने गोली नहीं चलाई परंतु हथियार दिखाकर दहशत पैदा कर दी और कांटाघर के कर्मचारियों को चेतावनी दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों की पहचान की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...