बरेली, जुलाई 29 -- फतेहगंज पश्चिमी, संवाददाता। गांव फरीदापुर रामचरन में सोमवार की सुबह नकाबपोश चोरों ने ग्रामीण के घर में घुस गए। संदूक के ताले तोड़कर नकदी और जेवर चोरी कर ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फरीदापुर रामचरन निवासी सोमवार की सुबह 8.30 बजे राकेश मजदूरी करने गए। उनकी पत्नी सरकारी स्कूल में खाना बनाती हैं। वह पुत्री प्रभा के साथ स्कूल चली गईं। बड़ी पुत्री रूबी घर में बर्तन साफ कर रही थी। चार नकाबपोश पीछे से सीढ़ी लगाकर घर में घुस गए। रूबी को कमरे में बंद कर दिया। मेन गेट को अंदर से बंद कर दिया। नकाबपोशों ने कमरे में रखा संदूक के ताले तोड़ कर सोने का पांच पैंडिल वाला मंगलसूत्र, चेन, कुंडल, एक जोड़ी चांदी की जेवरी, बच्चों द्वारा मजदूरी कर गुल्लक में जमा किए 10 हजार रुपए, पीतल के बर्तन चोरी कर लिए। रूबी ने बताया कि चोर मेरे बाल...