फरीदाबाद, सितम्बर 10 -- पलवल,संवाददाता। हथियार के बल पर नकाबपोश बदमाश पेट्रोल पंप के सेल्समैन से नकदी लूटकर फरार हो गए। बहीन थाना पुलिस ने पेट्रोल पंप के मालिक की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। बहीन थाना प्रभारी यशवीर के अनुसार, सौंध गांव निवासी तोताराम ने दी शिकायत में कहा है कि उसने कोट गांव (हथीन) में एचपी रामजी प्रेम पेट्रोल पंप के नाम से पेट्रोल पंप लगाया हुआ है। पेट्रोल पंप पर बतौर सेल्समैन साहुन व मौहम्मद कैफ ड्यूटी पर तैनात थे। 9 सितम्बर की देर रात बिना नंबर की बाइक पर तीन युवक आए। आरोपी युवकों ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था और हाथों में अवैध हथियार लिए हुए थे। लुटेरों में से एक युवक हथियार लेकर सेल्समैन साहुन के पास पहुंचा और उसे हथियार दिखाकर उससे 5656 रुपये लूट लिए। उसके बाद उनमें से एक युवक हथि...