बांदा, अगस्त 6 -- बांदा। संवाददाता नकापोश बदमाशों ने डंप मौरंग के पास धावा बोलकर दो मुनीमों को पीट दिया। दोनों घायल बांदा शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। दोनों का आरोप है कि हमलावर नकदी, चेन और मोबाइल लूट ले गए हैं। जनपद चित्रकूट में सरधुवा थानाक्षेत्र के बरद्वारा गांव के पास मौरंग डंप की गई है। जनपद जौनपुर के मगरा मड़ियाहूं निवासी 42 वर्षीय रूपेश और मलाई आलमगंज निवासी 40 वर्षीय सूरज मुनीम हैं। उनके साथ चार-पांच अन्य कर्मचारी भी रहते हैं। आरोप है कि सोमवार रात नाकाबपोश पांच लोग आए। लोहे की रॉड और धारदार हथियार से हमलाकर मरणासन्न कर दिया। चीखपुकार सुनकर कर्मचारियों के दौड़ने पर आरोपित भाग निकले। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख दोनों को कानपुर रेफर कर दिया। घरवालों ने बांदा के ...