गोरखपुर, मार्च 12 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। 2023 में नकहा रेलवे स्टेशन पर शुरू की गई पार्सल सेवा सोमवार की शाम से स्थाई रूप से बंद कर दी गई। इस सेवा के बंद होने के साथ ही दो साल पहले शुरू हुई देश की पहली सूरत-नकहा पार्सल स्पेशल सेवा भी स्थाई रूप से रद कर दी गई है। इसके पहले तक यह ट्रेन हर सप्ताह लोड न मिलने की वजह से अस्थाई रूप से रद की जाती थी। अब दोनों सेवाएं स्थाई रूप से बंद कर दी गई हैं। नकहा से पार्सल बुकिंग सेवा बंद होने के साथ ही यहां काम करने वाले कर्मचारियों को वाणिज्य विभाग में समायोजित कर दिया गया है। सेवा बंद हो जाने के बाद यहां रखे गए सामान को जल्द ही हटाकर इसे दूसरे कार्यालय का रूप दे दिया जाएगा। अब तक अस्थाई रूप से होती रही निरस्त : सूरत से गोरखपुर के नकहा तक चलाई गई पार्सल स्पेशल ट्रेन ढुलाई में दो बार चलकर ही फेल हो गई...