रामपुर, फरवरी 25 -- पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी सोमवार की दोपहर में रामपुर पहुंचे। रामपुर में प्रवेश के वक्त कोसी पुल पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका फूल माला एवं पटका पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। शंकरपुर स्थित अपने आवास पर पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री नकवी ने वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं प्रमुख जनप्रतिनिधियों के साथ मुलाकात कर जिले के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। वह 25 फरवरी मंगलवार को पूर्वाह्न 11:00 बजे ऐतिहासिक शिव मंदिर प्रांगण रठौंडा में लगने वाले किसान मेले का उद्घाटन करेंगे। जिला पंचायत द्वारा 12 मार्च तक चलने वाले इस किसान मेले में विभिन्न सांस्कृतिक, आध्यात्मिक, धार्मिक, व्यापारिक आयोजन एवं कार्यक्रम संपन्न होंगे। इन कार्यक्रमों में कई जाने-माने कलाकारों द्वारा जय श्री राम...